पिथौरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 19, 2025

पिथौरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न।

 पिथौरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न।

पिथौरा। नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से पिथौरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  श्री अजित ओगरे(एसडीओपी पिथौरा), श्री बजरंग वर्मा (एसडीएम पिथौरा), श्रीमती नमिता मार्कोले (तहसीलदार पिथौरा), श्री उमेश वर्मा (थाना प्रभारी पिथौरा), श्री देवेश निषाद (नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा), श्री बिरजू राम सोनबेर (सीएमओ पिथौरा), श्री गोपाल शर्मा (अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच पिथौरा), श्री सोहन निषाद (अध्यक्ष शीतला समाज पिथौरा) सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


बैठक में दुर्गा पंडालों एवं ज्योत कलश कक्ष में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई। पंडालों में लगे बिजली तारों पर ध्यान देने को कहा गया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।



नवरात्रि के दौरान थाना पुलिस द्वारा प्रतिदिन रात्रि गश्त की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि गरबा पंडालों में नशेड़ी तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


डीजे साउंड सिस्टम पर अश्लील या भड़काऊ गीत बजाने पर कड़ी पाबंदी रहेगी। दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सायं 5 बजे तक करने का आग्रह किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पर्व को श्रद्धा, आस्था एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Post Bottom Ad