ट्रेनी SI राजेश कोसरिया सपोस निवासी की रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान मौत : क्षेत्र में शोक की लहर। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 7, 2025

ट्रेनी SI राजेश कोसरिया सपोस निवासी की रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान मौत : क्षेत्र में शोक की लहर।

 ट्रेनी SI राजेश कोसरिया सपोस निवासी  की रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान मौत : क्षेत्र में शोक की लहर।


महासमुंद| छत्तीसगढ़ की राजधानी में
ट्रेनिंग के दौरान एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
अभ्यर्थी का नाम राजेश कोसरिया था और चंद्रखुरी
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उनका प्रशिक्षण चल रहा था।
आज सुबह सभी अभ्यर्थी दौड़ रहे थे। इसी बीच उनकी
तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया
जा रहा था। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। क्षेत्र में शोक की लहर। भगवान  दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।



Post Bottom Ad