सौरभ प्रधान बने डॉक्टर, रशिया से एम.बी.बी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण कर पिथौरा नगर का बढ़ाया मान।
पिथौरा | पिथौरा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विपिन प्रधान जी के सुपुत्र सौरभ प्रधान ने रसिया से एम.बी.बी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर ली है। डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर सौरभ प्रधान ने पिथौरा नगर सहित पूरे महासमुंद जिले का का मान बढ़ाया है। नगर वासियों ने सौरभ प्रधान को डॉक्टर बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।
