लागू हुई आचार संहिता, निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2025

लागू हुई आचार संहिता, निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान।

 लागू हुई आचार संहिता, निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान।

 लागू हुई आचार संहिता, निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है.   छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव एक चरण में होगा. पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा. इसके लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को वोटिंग होगी. इन चुनावों की मतगणना उसी दिन मतदान केंद्रों पर होगी, इसके बाद टैब्यलेशन अगले दिन 18 फरवरी, 21 फरवरी और 23 फरवरी को होगा. छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव ।प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगम में चुनाव होना है. इसके अलावा 48 पालिका, 114 नगर पंचायत और 11672 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पदों पर चुनाव होगा।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।







EVM से होगी वोटिंग 


नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग EVM मशीन के जरिए होगी। मतदाताओं के लिए NOTA का प्रावधान भी रखा गया है। वोटर्स 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे।

Post Bottom Ad