महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के उपर जिले में चलाया जा रहा है अभियान। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के उपर जिले में चलाया जा रहा है अभियान।

महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के उपर जिले में चलाया जा रहा है अभियान।     

महासमुंद|♦  दिनांक 20/01/2025 को जुर्म जरायम पतासाजी व शराब रेड कार्यवाही पर जरिये मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. कोख सिंह सिदार पिता अमर सिह उम्र 25 वर्ष, निवासी अखराभांठा टुकडा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 2.गणेश बारिक पिता पिताम्बर बारिक उम्र 29 साल निवासी अखराभांठा टुकडा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से सफेद रंग की 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक की 38 नग झिल्ली प्रत्येक में 05-05 लीटर करीबन 190 लीटर एवं सफेद रंग की 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन 03 नग में भरी हुई देशी महुआ शराब करीबन 60 लीटर कुल जुमला 250 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 50,000 रूपये को बिक्री हेतु रखे थे जिसे विधिवत गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त कर सीलबंद किया गया । आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिर0 कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

 गिरफ्तार आरोपीयों का नाम  

1. *कोख सिंह सिदार पिता अमर सिह उम्र 25 वर्ष, निवासी अखराभांठा टुकडा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0* 

2. **गणेश बारिक पिता पिताम्बर बारिक उम्र 29 साल निवासी अखराभांठा टुकडा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0* 

जप्त संपत्ती –

 सफेद रंग की 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक की 38 नग झिल्ली प्रत्येक में 05-05 लीटर करीबन 190 लीटर एवं सफेद रंग की 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन 03 नग में भरी हुई देशी महुआ शराब करीबन 60 लीटर कुल जुमला 250 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 50,000 रूपये।

 संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया है।

Post Bottom Ad