वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता। जंगली सूअर के मांस के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार।
महासमुंद//सरायपाली ब्रेकिंग वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता। जंगली सूअर के मांस के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नारद, हेमसागर, तीर्थराम और प्रदीप सिदार ग्राम पोटापारा थाना सरायपाली के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ वन विभाग के टीम ने अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
