नशीली दवाई टैबलेट की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 5, 2025

नशीली दवाई टैबलेट की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

नशीली दवाई टैबलेट की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

महासमुंद//Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा नशीली कफ सिरफ, इंजेक्शन, टैबलेट आदि कि विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि थाना बसना क्षेत्र में दिनांक 04.04.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि पदमपुर उडिसा की ओर से बसना तरफ एक काला रंग सुजुकी कंपनी स्कूटी एक्सेस 125 कं OD 17 AC 9211 में मादक पदार्थ नशीली दवाई को बिक्री हेतु परिवहन करने वाला है। बसना क्षेत्र में पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक काला रंग सुजुकी कंपनी स्कूटी एक्सेस 125 की ओर आ रही थी। जिसे Anti Narcoties Task Force कि टीम  एवं थाना बसना पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त स्कुटी को रोका गया।

जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम (01) गगू गुतुला पिता कृष्णा गुतुला उम्र 38 साल साकिन चेल्लूरू थाना रामचंद्रपुरम मण्डलम जिला पूर्व गोदावरी (आंद्रप्रदेश) हाल वार्ड न 06 पदमपुर थाना पदमपुर जिला बरगड (उडिसा) का निवासी होना बताये। Anti Narcoties Task Force की टीम  के द्वारा स्कुटी की तलाशी ली गई। स्कुटी के डिक्की में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट Nitrosun 10 Mg  कम्पनी का जिसका फार्मुला  Nitrazepam Tablets IP मिला। उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस देने पर आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया।

आरोपी से टीम के द्वारा पूछताछ करने पर गांजा का भी खरीदना बेचना बताया जिससें रायपुर के 02 व्यक्तियों को गांजा देना बताया जिसमें पुलिस टीम के द्वारा end to end  कार्यवाही के तहत् गांजा लेकर गए 02 व्यक्तियों को पकड कर पूछताछ करने पर अपना नाम (2) मो. सलमान पिता मो. सलीम उम्र 32 वर्ष सा. बैरनबाजार थाना सिटी कोतवाली रायपुर एवं (03) सुंदर दीप पिता भगवानों दीप उम्र 19 वर्ष सा. सा. बैरनबाजार थाना सिटी कोतवाली रायपुर का होना बताया जिनके कब्जे से 01 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20000 रूपये जप्त किया गया।

आरोपी के कब्जे से 01 सफेद प्लास्टिक झिल्ली के अंदर भरा अवैध नशीली दवाई Nitrosun 10 Mg कम्पनी का जिसका फार्मुला Nitrazepam Tablets IP  है एक झिल्ली में 06 पैकेट प्रत्येक पैकेट में दी 10 पत्ता है और प्रत्येक पत्ता में 10 टेबलेट, प्रत्येक पैकेट में 100 टेबलेट प्रत्येक टेबलेट कुल 600 नग टेबलेट प्रत्येक पत्ता का मूल्य 78 रूपये कुल कीमती 4680 रूपये एवं 01 नग स्कूटी  कीमती 80000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कीमती 5,000 रुपये कुल जुमला कीमती 89680 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बसना में अपराध/धारा 21(बी) एन.डी.पी.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force  की  टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad