01 लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 6, 2025

01 लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

01 लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

महासमुंद//Anti Narcoties Task Force एवं समस्त थाना  की टीम कोअवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी  एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि

थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 06.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक ग्रे कलर की क्रेटा कार क्रमांक MH 16 BY 1011  में ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी एक ग्रे कलर का क्रेटा कार क्रमांक MH 16 BY 1011  उडिसा से महासमुन्द की ओर आ रही थी जिसे एन एच 53 रोड ग्राम सिंघोडा में Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना सिंघोडा के द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।

कार में कुल 02 व्यक्ति बैठे थे जिससे नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम    1. सौरव साहेबराम इंदापुरे पिता साहेबराम इंदापुरे उम्र 24 साल साकिन राजनगांव थाना भिडकी जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, 2. सुयश भाउराव गोरे पिता भाउराव गोरे उम्र 23 साल साकिन शिरसगांव थाना नेवासा जिला अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी होना बताये पुलिस टीम के द्वारा कार की तलाशी ली गई। कार के पीछे सीट व डिक्की में तीन प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। कार में तीन सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में कुल 60  किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। कार पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा कीमती 9,00,000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक ग्रे कलर की क्रेटा कार क्रमांक MH 16 BY 1011   कीमती 800000 रूपये तथा 02 नग विभिन्न कंपनियों मोबाईल कीमती 20000 रूपये कुल जुमला कीमती 17,20,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर सम्बलपुर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force  की टीम एवं थाना सिंघोडा पुलिस की टीम के द्वारा की गई ।

Post Bottom Ad