महासमुन्द पुलिस के द्वारा महामाया पारा में घर में हुई चोरी का खुलासा । - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 27, 2025

महासमुन्द पुलिस के द्वारा महामाया पारा में घर में हुई चोरी का खुलासा ।

महासमुन्द पुलिस के द्वारा महामाया पारा में घर में हुई चोरी का खुलासा ।

महासमुंद // घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहन चन्द्राकर सा. महामाया पारा महासमुन्द ने थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/03/2025 के सुबह लगभग 04/30 बजे मै घर से सब्जीे मार्केट आ गया एवं मेरी पत्नि श्रीमती पायल चन्द्रा कर घर से अपने दोनो बच्चो् के साथ लेकर घर के दरवाजा में संकडी लगाकर सडक तरफ घुमने चली गयी। लगभग 05/30 बजे अपने दोनो बच्चो के साथ घुमकर घर वापस आयी तो घर के सामने का दरवाजा की संकडी खुली हुई घर अंदर जाकर देखी तो घर के कमरे मे रखे आलामरी खुली हुई थी जिसे देखकर मै अपने सामान की खोजबीन की तो आलमारी के अंदर रखे एक जोडी सोने की झुमका, एक चांदी का करधन, एक जोडी चांदी की पायल, तीन जोडी चांदी की बिछिया, एक जोडी चांदी की चुडा, नगदी रकम लगभग 6000 रूपये, एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल बाहर बिस्तार में रखे किमती 5000 रूपये को कोई अज्ञात व्यीक्ति घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गये है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तथा संदिग्ध लोगो की पता तलाश कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि सीसीटीवी फुटेज से मिलता जूलता व्यक्ति कृषि मंडी महासमुन्द में घुम रहा है कि पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नोहर ध्रुव पिता अघनु ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी खाल्हेपारा वार्ड नं. 24 सुभाष नगर, महासमुन्द का होना बताया। जिससे उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 01 नग चांदी का करधन, 01 जोडी चांदी का पायल, 01 जोडी चांदी बिछिया, 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 175 रूपये जप्त कर थाना महासमुन्द अपराध धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad