महासमुन्द पुलिस के द्वारा थाना बागबाहरा क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखते व खिलाते 03 आरोपी गिरफ्तार।
महासमुंद// सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलने वालो पर नजर रखी जा रही थी कि
*प्रकरण (01)* थाना बागबाहरा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिला कि पाखी डेली निड्स के बाहर मेन रोड बागबाहरा में नितेश परमार लोगो को रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) नितेश परमार पिता महेश परमार उम्र 32 वर्ष साकिन बस स्टैण्ड के सामने मेन रोड बागबाहरा, महासमुंद का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगा लिखा हुआ ,एक डाट पेन कीमती 10 रूपये, एक मोबाईल किमती 10000 रूपये , एक मोबाईल किमती 10000 रूपये ,.नगदी रकम 1900 रूपये जुमला कीमती 21910 रूपये जप्त किया गया।
*प्रकरण (02)* थाना बागबाहरा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिला कि प्रमोद पानिग्राही अपने चाय दूकान बस स्टैण्ड बागबाहरा में लोगो को रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर पहुंच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (02) प्रमोद पानिग्राही पिता स्व शेष देव पानिग्राही उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं 03 थानापारा बागबाहरा, महासमुंद का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से दो नग कोरा पन्ना जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगा लिखा हुआ ,एक डाट पेन कीमती 10 रूपये ,एक नग मोबाईल किमती 5000 रूपये ,नगदी रकम 1900 रूपये जुमला कीमती 4910 रूपये जप्त किया गया।
*प्रकरण (03)* थाना बागबाहरा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिला कि पाखी डेली निड्स के बाहर मेन रोड बागबाहरा में नितेश परमार लोगो को रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि उक्त सूचना पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर पहुंच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (03) नितेश परमार पिता महेश परमार उम्र 32 वर्ष साकिन बस स्टैण्ड के सामने मेन रोड बागबाहरा, महासमुंद का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगा लिखा हुआ , एक डाट पेन कीमती 10 रूपये ,एक किमती 10000 रूपये ,एक मोबाईल किमती 10000 रूपये ,नगदी रकम 1900 रूपये जुमला कीमती 21910 रूपये मिला
थाना बागबाहरा के 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के कब्जे सट्टा पट्टी, पेन, मोबाईल, नगदी रकम कुल जुमला कीमती 48730 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना बागबाहरा में अपराध धारा 6(क) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया गया।
