पिथौरा महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
महासमुंद (पिथौरा)//चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में प्राचार्य डॉ. शब्नूर सिद्दीकी के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28/03/2025 को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा से आर एच ओ के रूप में रोहित साहू, खीरसागर पटेल, भारती बरिहा तथा सी एच ओ के रूप में आशीष जोशफ उपस्थित थे जिन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, जिला स्तरीय खेल प्रतिभागियों एवं छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें रक्त जांच एवं बीपी आदि प्रमुख थे, तथा जरूरत के अनुसार मेडिकल सामग्री का वितरण किया। शिविर में प्राध्यापकगण डॉ. एस एस तिवारी, डॉ. सीमा अग्रवाल, बी एस विशाल, जितेंद्र पटेल, ईश्वर लाल पटेल, सुमन पटेल तथा यूथ रेड क्रॉस, रेड रिबन प्रभारी टिकेश्वरी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो एवं उनके साथ साथ मुकेश निषाद, राकेश तिवारी, लक्ष्मण साहू, कपिल चंद्रा, रामकुमार रविदास, खीरसागर बरिहा, दुष्यंत धृतलहरे, तन्मीत कौर, रोशनी ध्रुव, सुनीता पटेल आदि उपस्थित थे। साथ ही जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खिलाड़ी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस तरह शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
