पिथौरा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्यवाही, लगभग साढ़े सत्रह एकड़ जमीन को किया कुर्क।
महासमुंद // महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील के अंतर्गत पिथौरा, राजा सवैया, पटपरपाली, लोहाराकोट में स्थित लगभग साढ़े सत्रह एकड़ जमीनों को जप्त किया गया हैं महासमुंद जिले में और खास कर पिथौरा तहसील में अभी हाल के महिनों में ईडी सीबीआई इंकमटैक्स और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई तेज होती दिखाई दे रही है अभी बेनामी संपत्ति की यह कार्यवाही इनकम टैक्स (बेमानी प्रतिषेध) डिपार्टमेंट रायपुर इनकम टैक्स ऑफिसर रूद्रकुमार चंद्राकर व उनकी टीम के द्वारा किया गया। यह सभी जमीन बेनामी संपत्ति श्याम नेताम पिता केज़ुराम नेताम निवासीं राजसेवैया खुर्द के नाम पर दर्ज था। बेनामी संपत्ति संव्यवहार प्रतिषेध अधिनियम, 1988 की धारा 27 (1) एवं बेनामी संपत्ति संव्यवहार प्रतिषेध नियम, 2016 के नियम 6 (2) के तहत संपत्ति के अधिग्रहण किया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।




