50 लीटर ओडिशा निर्मित अवैध महुआ शराब के साथ 01 व्यक्ति महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 4, 2025

50 लीटर ओडिशा निर्मित अवैध महुआ शराब के साथ 01 व्यक्ति महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त।

50 लीटर ओडिशा निर्मित अवैध महुआ शराब के साथ 01 व्यक्ति महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त।

महासमुंद//सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले एवं मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

कि दिनांक 04.03.2025 को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि ग्राम खुर्सीपार गांव के पास ओडिशा निर्मित अवैध महुआ (हिरन छाप) शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर ग्राम खुर्सीपार के गांव के पास एक व्यक्ति को घेराबंधी कर को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) कमलेश साहू पिता नारायण लाल साहू आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपार का निवासी होना बताये। जिसके कब्जे से दो बोरियों में रखा कुल 250 पाउच उड़िया राज्य निर्मित हिरन छाप शराब जुमला 50 लीटर शराब मिला उक्त व्यक्ति को शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया जो उक्त शराब को बिक्री एवं रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया जिस पर 50 लीटर ओडिशा निर्मित अवैध महुआ (हिरन छाप) शराब कीमती 10000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना कोमाखान में अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

Post Bottom Ad