30 लीटर ओडिशा निर्मित अवैध महुआ शराब के साथ 01 व्यक्ति महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त।
महासमुंद//सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले एवं मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
कि दिनांक 05/03/25 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम सिमगांव के तालाब के पास अवैध शराब बिक्री करते आरोपी राकेश पटेल पिता रामनाथ पटेल आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना कोमाखान को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक नग बोरी में रखा हुआ 150 पाउच हिरन छाप उड़िसा राज्य निर्मित शराब जुमला 30 लीटर कीमती लगभग 6000/-रुपए एवं बिक्री रकम 140/- रुपए बरामद किया गया। आरोपी से शराब रखने एवं बिक्री संबंध में वैध कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो अवैध रूप से शराब बिक्री करना स्वीकार किया। व्यक्ति के कब्जे से 30 लीटर शराब कीमती 6000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना कोमाखान में अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
