थाना सिंघोडा व कोमाखान के 03 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 05 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 1, 2025

थाना सिंघोडा व कोमाखान के 03 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 05 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

थाना सिंघोडा व कोमाखान के 03 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 05 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

महासमुंद// *Anti Narcotics Task Force टीम तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था*  


*प्रकरण 01* थाना कोमाखान में दिनांक 01.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा के साथ पेयजल नल के पास रेल्वे स्टेशन कोमाखान के पास ट्रेन का इंतजार करते बैठा है कि उक्त सूचना एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) आनंद कुमार सिंह पिता सुरेन्द्र नाथ सिंह उम्र 47 साल साकिन मोटेर खलिहाभांठा थाना कलमपुर जिला कालाहांडी (उडीसा) रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से दो नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई प्रत्येक बोरी में बोरी सहित 10, 11 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलोग्राम कीमती करीबन 3,15,000 रूपये को जप्त कर थाना कोमाखान में  अपराध/धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


*प्रकरण 02.* थाना सिंघोडा में दिनांक 27.02.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर का होण्डा CRV कार क्रमांक MH 14 BK 9895  मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि उक्त सूचना पर एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पुलिस की टीम के द्वारा एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल जाकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक सिल्वर कलर का होण्डा ब्त्ट कार क्रमांक MH 14 BK 9895  आया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जो पुलिस को देखकर अपने गाडी को तेज गति से भागने लगे जिन्हे पुलिस की टीम के द्वारा दौडाकर पकडा गया। पुलिस से भागने का कारण पुछने पर गाडी में गांजा होना बताये तथा उक्त गांजा को बरगढ उडिसा से भोसरी पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताये। आरोपीयों से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) ललित दीपक खोल्ल्म पिता दीपक खोल्लम उम्र 37 साल साकिन गहवनी बस्ती आदीनत नगर भोसरी थाना भोसरी जिला पुणे महाराष्ट्र (02) मयूर दिलीप राऊत पिता दिलीप राऊत उम्र 30 साल साकिन राजगुरू नगर थाना खेड जिला पुणे महाराष्ट्र का निवासी होना बताये। आरोपियो के कब्जे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 20 किलोग्राम अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा कीमती 300000 रूपये तथा एक कार कीमती 500000 रूपये कुल जुमला 800000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में  अपराध/धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



*प्रकरण 03.* थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 27.02.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का TVS मो.सा. क्रमांक OD 15 N 3726  मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है जिसे पुलिस टीम के द्वारा एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल आकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक मोटर सायकल आया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पूछताछ अपना नाम 1. निमाई लुहा पिता गौतम लुहा उम्र 28 साल साकिन कनबिर थाना मनामुण्डा जिला बौध उडिसा, 2. पुरोहित सोना पिता विचित्र सोना उम्र 20 साल साकिन राकेशकुटी थाना मनामुण्डा जिला बौध उडिसा का निवासी होना बताये। जिनके पास से कुल 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 75000 रुपए बरामद किया गया, गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल कीमती 60000 रूपये कुल 135000 रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा  में अपराध/धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Post Bottom Ad