फाइलेरिया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री देवेश निषाद के करकमलों से किया गया।
पिथौरा//आज दिनांक 27/2/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में राष्ट्रीय फाइलेरिया मुक्त अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री देवेश निषाद के करकमलों से किया गया। फाईलेरिया युक्त भारत हेतु M. D.A. के तहत DEC, आईरमेट्रील एवं कृमि दवाइयाँ डॉट्स पहली से खिलाया जा रहा है है यह यह कार्यक्रम चार दिनों तक हितग्राहीयों को सामने दवाइयां खिलाई जा रही है पस्चात 13 मार्च तक घर घर दवाइयां खिलाई जाएगी। पिथौरा विकास खण्ड का लक्ष्य 2,52, 834 लोगों को दवाईया खिलाई जावेगी। 500 के जनसंख्या पर 2 व्यक्तियों को दवा खिलाने हेतु नियक्त किया गया है सारे मैदानी कर्मचारी सुरविजन एवं रिर्पोटिंग कार्य कर रहे है।
स्वास्थ्य विभाग पिथौरा के मलेरिया इंस्पेक्टर एवं छ ग प्रदेश स्वा. कर्मचारी संघ सचिव विपिन प्रधान ने बताया कि शासन द्वारा जनहित योजनाओं को पूरा करने स्वास्थ्य कर्मचारी लगे हुए हैं इसी कड़ी में यह कार्यक्रम किया जा रहा है विभाग के सारे मैदानी कर्मचारी इस रोग से नागरिकों को मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है।
उद्घाटन अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा० भारत भूषण कोसरिया विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल रजिंदर अजमानी BPM जयकांत विश्वकर्मा, आर के अवस्थी मलेरिया निरीक्षक विपीन प्रधान उपस्थित रहे ।
