एको और ट्रक की भिंडत, 3 लोगों की मौत 5 लोग घायल।
बागबाहरा |बीती रात को पटपरपाली के पास नेशनल हाईवे 353 ट्रक टेलर और एको कार की भिंडत जिसमें कुल 8 लोग सवार थे। घटना स्थल में तीन लोगों की मौत, जिसमें 8 वर्षीय बच्ची खुशी साहू का निधन हुआ। पूरे गांव में शोक की लहर, बाकी 5 लोगों का उपचार बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । लगातार बागबाहरा क्षेत्र मे यह दूसरी घटना, कुछ दिन पूर्व 13 मार्च को ठाकुर का पूरा परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ था। लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए, परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।
