NH 53 टूरिडीह झलप के पास पिकअप वाहन को तेज स्पीड हाइवा ट्रक ने पीछे से ठोका, 10 से 12 लोग घायल।
महासमुंद (झलप)|राष्ट्रीय राजमार्ग NH 53 पर बीती रात 2 से 3 बजे के आसपास एक सड़क हादसा हो गया । हादसे मे लगभग 12 लोग घायल हो गये है । एक गंभीररूप से घायल। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक CG 07 BU 2703 दुर्ग जा रही थी । पिकअप मे लगभग 10 से 12 लोग सवार थे। पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग NH 53 पर टूरीडीह के पास पहुंची तो पीछे से आ रही हाइवा क्रमांक CG 13 BD 5224 ने पिकअप वाहन को पीछे से ठोकर मार दी । ठोकर से पिकअप वाहन रोड से नीचे खेत के किनारे लगे तार में अधर लटक गई। मौके पर पटेवा पुलिस जांच में जुटी, घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
