भारी बारिश से गरीब परिवार का मकान ध्वस्त – सहयोग की गुहार।
महासमुंद। पिथौरा तहसील के ग्राम पंचायत जंघोंरा में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया। ग्राम जंघोंरा निवासी बालाराम चौहान पिता जनीराम चौहान का कच्चा मकान बारिश के दबाव से अचानक ढह गया। इस हादसे में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
बालाराम चौहान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और बरसात के इस मौसम में उनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित मदद की उम्मीद जताई है।
सहयोग के लिए इस Qr को स्कैन कर सहयोग राशि भेज सकते हैं:----
साथ ही बालाराम चौहान ने ग्रामीणों व समाजसेवी संगठनों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि उनके लिए अस्थायी आश्रय एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था हो सके। स्थानीय लोगों ने भी शासन-प्रशासन से शीघ्र राहत और आवास मुहैया कराने की मांग की है।



