भीथिडीह में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 25, 2025

भीथिडीह में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल।

 भीथिडीह में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल।



पिथौरा : पिथौरा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम भीथिडीह में आज वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण समारोह बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन की तैयारी ग्रामवासियों द्वारा कई दिनों से की जा रही थी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित रहीं।

समारोह की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने प्रतिमा का अनावरण किया।

वक्ताओं ने रानी दुर्गावती के साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि वे भारतीय इतिहास की अमर वीरांगना हैं।

विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से रानी दुर्गावती के जीवन प्रसंगों को मंचित किया।

अंत में अतिथियों और आयोजकों को सम्मानित किया गया तथा “रानी दुर्गावती अमर रहें” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

Post Bottom Ad