कंचनपुर में रास पूर्णिमा महापर्व की तैयारी जोरों पर, पांच दिवसीय भव्य आयोजन की धूम। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 20, 2025

कंचनपुर में रास पूर्णिमा महापर्व की तैयारी जोरों पर, पांच दिवसीय भव्य आयोजन की धूम।

   श्रद्धालुओं के स्वागत, भक्ति और भाईचारे से गूंजेगा कंचनपुर गांव।

सांकरा // कंचनपुर गांव में इस वर्ष रास पूर्णिमा महापर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल ने बताया कि कंचनपुर को रास पूर्णिमा के नाम से प्रसिद्ध माना जाता है और इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भोजन, आवास, एवं साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन बैठकें आयोजित की जा रही हैं।


उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु या आगंतुक को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ग्रामवासी तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।


इस वर्ष 01 से 05 नवंबर 2025 तक रास पूर्णिमा का पांच दिवसीय आयोजन रखा गया है।


मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं –




🗓 01 नवम्बर (शनिवार) – राधाकृष्ण जी की मूर्ति स्थापना एवं एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता


🗓 02 नवम्बर (रविवार) – नगीना म्यूजिकल ग्रुप, पामगढ़


🗓 03 नवम्बर (सोमवार) – (1) नगीना म्यूजिकल ग्रुप, पामगढ़


            (2) रंगधारा गम्मत नाच पार्टी, ओनवा रवेली


🗓 04 नवम्बर (मंगलवार) – डी.जे. डांस प्रतियोगिता


🗓 05 नवम्बर (बुधवार) – (1) नौनी बाबू गम्मत नाच पार्टी, सारदापुर (ओडिशा)


            (2) जय महावीर लोक नाच पार्टी, जोबाकला




श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह 7 बजे एवं शाम 7 बजे भगवान राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं धूप-बत्ती में सम्मिलित होंगे। अंतिम दिन यानी 05 नवम्बर को संध्या समय 365 दीपदान किया जाएगा — जिसे ग्रामवासी सुख, समृद्धि और धन-धान्य का प्रतीक मानते हैं।




पूर्व सरपंच एवं सरपंच संघ के सचिव राजेश साव ने बताया कि रास पूर्णिमा का यह आयोजन गांव की एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सभी व्यवस्थाएं ग्रामीणों द्वारा की जा रही हैं, जिससे यह पर्व भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।




कार्यक्रम के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव हेतु सांकरा पुलिस थाने को सूचित किया गया है तथा पुलिस दल लगातार पांच दिन पेट्रोलिंग करेगा।




बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —


कांशीराम पटेल, पुनितलाल साहू, सीताराम पटेल, तेजराम पटेल, बंशीधर पटेल, श्रवण पटेल, मोहन पटेल, गिरधर पटेल, बीरेंद्र सिदार, हेमकुमार चौहान, सरपंच गिरधर पटेल, केतन पटेल, जयसिंह पटेल, सेतराम रात्रे, विजय रात्रे, कोटवार रोहित चौहान, बसंत पटेल, लवकुमार साव, बिंदा पटेल, पालेश्वर यादव, गणपति पटेल, केसर साव, हरिहर साव, हेमचंद पटेल, मनीष सिदार, सुमीत पटेल, जितेंद्र पटेल, एवं समस्त ग्रामीणजन।




धरमपुर पौसराडिपा के अध्यक्ष त्रिलोचन पटेल एवं उपाध्यक्ष सानू पटेल ने भी कहा कि कंचनपुर की रास पूर्णिमा इस क्षेत्र की आस्था और भक्ति का केंद्र बन चुकी है, और इ

स वर्ष का आयोजन पूरे इलाके में चर्चा का विषय है।


Post Bottom Ad