छत्तीसगढ़ के आईपीएस आशुतोष सिंह को सीबीआई में एसपी पद की जिम्मेदारी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 21, 2025

छत्तीसगढ़ के आईपीएस आशुतोष सिंह को सीबीआई में एसपी पद की जिम्मेदारी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी।

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, तीन सप्ताह में कार्यमुक्त होंगे आशुतोष सिंह।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी आशुतोष सिंह (बैच 2012) को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त करने की स्वीकृति दे दी है।


गृह मंत्रालय, पुलिस-I प्रभाग, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश एफ.सं. 1.21015/25/2025.आईपीएस-III के अनुसार, श्री सिंह को पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्षों की अवधि या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देशित किया गया है कि वे तीन सप्ताह के भीतर आशुतोष सिंह को कार्यमुक्त करें, ताकि वे सीबीआई में अपना नया दायित्व संभाल सकें।


यह आदेश गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा जारी किया गया है। आदेश की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, निदेशक सीबीआई, और गृह मंत्री कार्यालय सहित संबंधित सभी अधिकारियों को भेजी गई है।


यह नियुक्ति केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आईपीएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम के

 तहत की गई है।

Post Bottom Ad