हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश।
पिथौरा। बारनवापारा अभ्यारण्य के पास स्थित ग्राम हरदी में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 68 वर्षीय कनकु राम नामक बुजुर्ग की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई।
घटना डीके जंक्शन के कक्ष क्रमांक 108 की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को चेतावनी दी थी कि आगे हाथियों का झुंड है, लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का आरोप है कि वन अमला करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचा, जिसके कारण स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
