ग्राम खट्टी में भव्य मातर महोत्सव का आयोजन, पारंपरिक राऊत नाचा ने बांधा समा।
महासमुंद(खट्टी)// ग्राम खट्टी में परंपरागत उल्लास और भक्ति भाव के साथ मातर पर्व का आयोजन किया गया । पूरे गांव में हर्षोल्लास के माहौल देखने को मिला।
यादव बन्धुओ ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा -अर्चना की तथा ग्राम के युवाओं और वरिष्ठों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
मातर पर्व के अवसर पर विशेष रूप से जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम यादव जी मुख्य अतिथि रहे ,श्री नंद लाल यादव जी जिला सरक्षक,पूर्व सैनिक, श्री भेखराम यादव जी सुवरमाल परिक्षेत्र अध्यक्ष, श्री राहुल यादव जी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी ,श्री लाला राम यादव जी विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रीतम यादव जी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मातर पर्व हमारी संस्कृति ,परंपरा और एकता का प्रतीक है ।
ऐसे पर्व न केवल हमे हमारी जड़ो से जोड़ते है बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते है ।
उन्होंने युवाओ से अपील की वे समाज सेवा और सांस्कृतिक परंपराओ के सरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाए।
उहोंने कहा कि गांव में मातर पर्व हमेशा से एकता,श्रम और सहयोग का प्रतीक रहा है और आने वाली पीढ़ीयो को भी इस गौरव को बनाए रखना चाहिए ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और क्षेत्र में सुख सम्रद्धि की कामना की ग्राम के वरिष्ठ जनों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मातर पर्व का आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था के साथ किया गया ,जिसमे उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि ,किसुन यादवजी,धरमु यादव जी ,गोवर्धन यादव जी,तोरण यादव जी ,लुकेश यादव जी आदि मौजूद थे ।
लोक पर्व ग्राम खट्टी में परपरागत ढंग से किया गया आयोजन में बडी सख्या में मातृशक्ति, बुजुर्ग, युवा साथी उपस्थित रहे।
