पिथौरा महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्राथमिक सहायता पर प्रशिक्षण संपन्न - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 18, 2025

पिथौरा महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्राथमिक सहायता पर प्रशिक्षण संपन्न

नुक्कड़ नाटक के जरिए पिथौरा महाविद्यालय में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण।


महासमुंद(पिथौरा)//चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में दिनांक 18/09/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक सहायता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस एस दीवान द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में गठित यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन इकाइयों के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ महाविद्यालयीन गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। तत्पश्चात रेड क्रॉस प्रभारी टिकेश्वरी द्वारा प्राथमिक सहायता एवं स्वास्थ्य सेवा मित्रता की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई।

 विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोड एक्सीडेंट, आकाशीय वज्रपात, करंट लगने एवं आग़ लगने आदि आपातकालीन विपत्तियों का सामना करने पर मॉक प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो द्वारा शिविर एवं नियमित गतिविधि पर विस्तार पूर्वक विश्लेषण किया गया। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष बी एस विशाल द्वारा सीपीआर देने के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत दाल का गठन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी जितेंद्र पटेल, सुमन पटेल, राकेश तिवारी, रामकुमार रविदास एवं विभिन्न छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस प्रभारी टिकेश्वरी द्वारा किया गया।



Post Bottom Ad