गिरना के ग्रामीण गांव में बिक रहे शराब को बंद कराने के लिए थाने में दिया आवेदन। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 8, 2025

गिरना के ग्रामीण गांव में बिक रहे शराब को बंद कराने के लिए थाने में दिया आवेदन।

 गिरना के ग्रामीण गांव में बिक रहे शराब को बंद कराने के लिए थाने में दिया आवेदन।

महासमुंद // महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लांक  ग्राम गिरना  के , सभी पारा मोहल्लों में अवैध  महुआ शराब बिक्री हो रहा है,  जिसके चलते घर में वाद विवाद, लडाई झगडा़,  प्रतिदिन  हो रहा है   नाबालिक बच्चे भी शराब की आदि होते जा रहे है , इन सभी परेशानियों को देखते हुए, सभी ग्रामिणों ने मिलकर  पिथौरा थाना प्रभारी एवं आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर , अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही  करने की मांग की है।

Post Bottom Ad