झेरिया यादव समाज महासमुंद में श्रवण महोत्सव महिलाओं के द्वारा धूम धाम से मनाया गया। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 8, 2025

झेरिया यादव समाज महासमुंद में श्रवण महोत्सव महिलाओं के द्वारा धूम धाम से मनाया गया।

झेरिया यादव समाज महासमुंद में श्रवण महोत्सव महिलाओं के द्वारा धूम धाम से मनाया गया।


महासमुंद//आज दिनांक 7 अगस्त को झेरिया यादव समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्वध्याय भवन मे सावन मोहोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे समाज की महिलाओ ने हरे परिधान मे शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत, भजन, सुआ नृत्य, राऊत नाचा, कुर्सी दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किए।


इस अवसर पर राजू यादव प्रदेश अध्यक्ष राजनितिक प्रकोष्ठ, प्रीतम यादव जिलाध्यक्ष, राहुल यादव जिला युवा प्रभारी, श्रीमती सारिका यादव जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, श्रीमती एस कुमारी यादव सरपंच छुईहा,सुशीला यादव बागबाहरा, अनीता यादव, सोनिया यादव, संजू यादव, सीता यादव,प्रतिभा यदु,पायल यादव  ,उपासना यादव,लक्ष्मी रानी,देवकुंवर यादव,सरस्वती यदु,सावित्री यादव,लक्ष्मी यादव,शांति यादव,भूनेशवरी यादव,अनिता यादव,चम्पा यादव,आशा यादव,रूकमणी यादव,रेखा यादव,प्रभा यादव,ललिता यादव,संगीता यादव,पूर्णिमा  यादव,र॔जना यादव,केशरी यादव,बसंतीयादव,रोशनी यादव,लिलिमा यदु,केशरी यादव  निधी यादव,नीतू यादव,आंचल यादव,सरिता यादव,आकाश यादव विनायक यादव, कान्हा यादव दामिनी यादव सहित बड़ी संख्या मे समाज की मातृ शक्ति उपस्थित रहे l



कार्यक्रम मे विशेष रूप से उपस्थित रहे राजू यादव प्रदेश अध्यक्ष राजनितिक प्रकोष्ठ एवं प्रीतम यादव जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा की हमारी संस्कृति से जुड़े इस तरह के सामाजिक आयोजन होने से समाज मे महिलाओ की भागीदारी मजबूत होगा सभी को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा जिससे एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है आने वाले समय मे इस तरह के आयोजनो के माध्यम से समाज मे महिलाओ को अधिक से अधिक जोड़ा जायेगा 

सावन के साथ साथ रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, पोला तीजा की की अग्रिम बधाई देते हुए आयोजन समिति के सादस्यो को धन्यवाद देते हुए भविष्य मे इस तरह के आयोजनो मे अधिक से अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिए

Post Bottom Ad