सांकरा में यूरिया खाद महंगे दाम पर बिक्री, किसानों ने की शिकायत। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 30, 2025

सांकरा में यूरिया खाद महंगे दाम पर बिक्री, किसानों ने की शिकायत।

सांकरा में यूरिया खाद महंगे दाम पर बिक्री, किसानों ने की शिकायत।

महासमुंद (सांकरा)। क्षेत्र के किसानों ने कृषि विभाग के उप-संचालक को शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि सांकरा में स्थित राजा बीज भंडार में यूरिया खाद 700 रुपये प्रति बोरी तथा संजरी कृषि सेवा केंद्र में 750 रुपये प्रति बोरी में बेचा जा रहा है। जबकि खाद का निर्धारित सरकारी मूल्य इससे कम है।


किसानों का कहना है कि विक्रेताओं द्वारा खुलेआम मनमानी की जा रही है और मजबूरी का फायदा उठाकर अतिरिक्त रकम वसूली जा रही है। इससे किसानों की लागत बढ़ रही है और वे आर्थिक दबाव में आ रहे हैं।


उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा किसानों को वास्तविक दर पर खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही दोषी विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो।

Post Bottom Ad