ग्राम पंचायत बरतुंगा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सुषमा भुवनेश्वर ध्रुव ने की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी से सौजन्य मुलाकात।
महासमुंद (पिथौरा) // महासमुंद जिला के पिथौरा तहसील अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बरतुंगा के सरपंच सुषमा भुवनेश्वर ध्रुव ने सांसद निवास बसना में जाकर सांसद दीदी रूपकुमारी चौधरी से सज्जन ने मुलाकात मुलाकात कर गांव के विकास शिक्षा स्वास्थ्य के बारे में चर्चा किया गया साथ में लोचन पटेल अरुण यादव राजेंद्र पटेल कौशल चौहान उपस्थित थे।
