मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में 27/05/2025 को तेंदुकोना में रक्तदान शिविर का आयोजन।
महासमुंद (तेंदुकोना) // महासमुंद जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना में मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में हो रहे रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 27/05/2025 दिन मंगलवार को किया जा रहा हैं । समय सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक रखा गया है आप सभी रक्तदाताओं से निवेदन है कि अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करे।
अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें :- 7440644364, 9340422050
