आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की नाकामी के चलते खोपली ग्राम की महिलाओं ने उठाया साहसिक कदम, डेढ़ क्विंटल महुआ पाश एवं महुआ शराब को पकड़ा। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की नाकामी के चलते खोपली ग्राम की महिलाओं ने उठाया साहसिक कदम, डेढ़ क्विंटल महुआ पाश एवं महुआ शराब को पकड़ा।

आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की नाकामी के चलते खोपली ग्राम की महिलाओं ने उठाया साहसिक कदम, डेढ़ क्विंटल महुआ पाश एवं महुआ शराब को पकड़ा। 

महासमुंद // महासमुंद जिला के बागबाहरा से महज 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम खोपली की महिलाओं ने डेढ़ क्विंटल महुआ पाश एवं महुआ शराब को पकड़ा है। शिव शक्ति महिला समिति की महिलाओं ने दिखाया रौद्र रूप । 3 दिन पूर्व बनी 55 महिलाओं की समिति ने रात में टीम बनाकर महुआ पाश एवं शराब को पकड़ा है। खोपली के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार बागबाहरा थाने में शिकायत किया गया लेकिन कार्यवाही नहीं होने के चलते महिलाओं ने यह कदम उठाया है । महिलाओं द्वारा अवैध शराब बनाने के पास एवं शराब पकड़ने के लगभग आधा घंटे बाद पुलिस गांव में पहुंची है जबकि महिलाओं द्वारा पहले ही पुलिस थाना में जानकारी दी गई थी ।आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की नाकामी के चलते खोपली  ग्राम की महिलाओं ने  साहसिक कदम उठाया है । महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि शराब की वजह के गांव के युवा और बुजुर्ग शराब के आदि हो रहे है वही गांव में लड़ाई झगड़े , मारपीट , चोरी जैसे अपराध भी लगातार बढ़ रहे है । पुलिस की मौजूदगी में शिव शक्ति महिला समिति के सदस्यों द्वारा महुआ शराब एवं पाश को नष्ट किया गया। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है ।

Post Bottom Ad