महासमुंद के पिथौरा राइस मिल में पड़ा छापा, 6000 कट्टे की कमी ।
महासमुंद(पिथौरा) // विपणन अधिकारी के द्वारा राइस मिल में छापा मारकर कार्यवाही की गई हैं। जानकारी अनुसार पहले भी इसी तरह का खेल कर शासन को राइस मिलो द्वारा करोड़ों का चुना लगाया जा चुका हैं। देखना यह होगा कि करवाई आगे बढ़ती हैं या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। आगे का ख़बर पढ़िए अगले अंग में.................।
