पिथौरा नयापारा के रॉयल किड्स स्कूल के सात बच्चों को इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप मे विजयी होने पर ढेर सारी बधाई। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 22, 2025

पिथौरा नयापारा के रॉयल किड्स स्कूल के सात बच्चों को इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप मे विजयी होने पर ढेर सारी बधाई।

 पिथौरा नयापारा के रॉयल किड्स स्कूल के सात बच्चों को इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप मे विजयी होने पर ढेर सारी बधाई।

 


महासमुंद//इंटनेशनल कराटे चेम्पियनशिप 2025 राजीव गांधी AC पोर्ट स्टेडियम विशाखापटनम (आंध्रप्रदेश) मे हुयी जिसमे  खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म के माध्यम से उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही सात समुंदर पार श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान, नेपाल, बंग्लादेश जैसे देशों के खिलाड़ियों के कला कौशल से परिचित होने का यह सुनहरा अवसर भी रहा,आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चन्द्रबाबू नायडू,फ़िल्म अभिनेता सुमन तलवार सहित देश विदेश के मार्शल आर्टिस्ट उपस्थिति रहें, अतः इस कराटे महाकुंभ में रॉयल किड्स स्कूल से कोच श्रीजेता बाजपेई की टीम के एवं खिलाडी बच्चो ने विजय प्राप्त किया जिसमे, राजवीर साहू गोल्ड मैडल, हौर्षित वर्मा सिल्वर मैडल, आदित्य प्रधान सिल्वर मैडल,  मोक्षा माहि साहू ब्रोँज मैडल , आभास प्रधान, शौर्य पटेल, सक्षम सिन्हा को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ हैँ  अपने टीम के व् अपने गुरु श्री शिहान वरुण पाण्डेय सेक्रेटरी जनरल USK-INDIA एवं श्री वीरेंदर डडसेना नेशनल कोच रेफ़्री जी के साथ पूरी टीम ने अपने भारत देश का गौरव बढ़ाया छत्तीसगढ़ की ओर से खेल के भारत को विजयी बनाया आगामी हो रहे अंतराष्ट्रीय कराते स्पर्धा नेपाल लुम्बनी में होने वाला हैँ जिसके लिए पुरे नगर के लोगों ने खुले दिल से आशीर्वाद और बधाई प्रेषित किया तथा स्कूल की प्राचार्या सुरेखा अवस्थी, एच ओ डी  मोहम्मद सिराज, सह सभी शिक्षक शिक्षीकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देकर उनका साहस बढ़ाया और विजयी होने पर ढेर सारी बधाई दी पुरे रॉयल परिवार मे हर्ष की लहर है बच्चों के इंटरनेशनल कराते मे विजय प्राप्त कर पिथौरा महासमुंद सहिंत पुरे देश का नाम रोशन किया हैँ 

छः ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ने सभी बच्चों को बधाई दी।

Post Bottom Ad