खल्लारी वन परिक्षेत्र नेशनल हाईवे के जंगल में कक्ष क्र 182 में करंट लगने से बायसन, बुंदिया बाग की मौत। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 21, 2025

खल्लारी वन परिक्षेत्र नेशनल हाईवे के जंगल में कक्ष क्र 182 में करंट लगने से बायसन, बुंदिया बाग की मौत।

 खल्लारी वन परिक्षेत्र नेशनल हाईवे के जंगल में कक्ष क्र 182 में करंट लगने से बायसन, बुंदिया बाग की मौत।

 महासमुंद// महासमुंद जिला के खल्लारी वन परिक्षेत्रम में नेशनल हाईवे क्रमांक 353 के करीब खल्लारी मातेश्वरी पहाड़ी नीचे वन कक्ष क्रमांक 182 में बायसन और बूंदी बाग की करेंट लगने से दर्दनाक मौत।

 अज्ञात आरोपीयों ने हाईटेंशन बिजली पोल से करीब 4 सौ मिटर लम्बे तार फैला कर घटना को अजाम दिया होगा। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है। किन्तु अज्ञात आरोपीयों ने घटना को अंजाम देने के बाद अपना बिजली तार वहां से लेके चल दिया है। उक्त घटना बिति रात्रि का बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वन अमला घटना स्थल पर पहुंचे। जंगली जानवर को मारने के लिए करंट का उपयोग करते हैं जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध महासमुंद डीएफओ क्या कार्रवाई करते हैं देखना होगा।



Post Bottom Ad