खल्लारी मार्केट से मोटर सायकल की चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 22, 2025

खल्लारी मार्केट से मोटर सायकल की चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

खल्लारी मार्केट से मोटर सायकल की चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

महासमुंद//घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कृष्णा साहू सा. ग्राम खल्लारी महासमुन्द ने थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक 19.03.2025 को समान खरीदने के लिए अपने मोटर सायकल से खल्लारी आया था कि शाम करीबन 06.30 बजे अपने मो0सा0 काला रंग हीरो एसएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 जीएस 8809 को गुप्ता किराना स्टोर्स के सामने खड़ी कर लाक किया और गुप्ता किराना स्टोर्स वाले श्री मनहरण गुप्ता के घर में बैठा था शाम करीबन 07.30 बजे घर से निकलकर देखा तो मेरा मोटर सायकल जहां खड़ा किया था वहां नही था आसपास पता तलाश किया पता नही चला मेरा मो0सा0 हीरो एसएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 जीएस 8809 किमती करीबन 25000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध/धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा मोटर सायकल के संबंध में 02 संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम (01) राजू यादव पिता नानुक यादव उम्र 35साल साकिन -संतोषी पारा भीमखोज थाना -खल्लारी जिला -महासमुंद तथा (02) सुनील चंद्राकार पिता बलभद्र चंद्राकार उम्र 32साल साकिन - वार्ड न.4बाजार पारा खरियार रोड थाना - जोक खरियार रोड जिला - नुआपड़ा (उड़ीसा) का निवासी होना बताये। जिसने मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपीयों के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीएस 8809 किमती करीबन 25000 रूपये जप्त कर थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बीएनएस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad