भवरपुर के ग्राम सलखंड के च्वाईस चेन्टर में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 22, 2025

भवरपुर के ग्राम सलखंड के च्वाईस चेन्टर में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

भवरपुर के ग्राम सलखंड के च्वाईस चेन्टर में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

महासमुंद// घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हुनेश्वर साहू सा. ग्राम सालखंड, भंवरपुर महासमुन्द ने चौकी भवरपुर थाना बसना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक 28/02/25 को मैं च्वाईस सेन्टर के गल्ला में चालीस हजार रूपये (40,000) नगद रखा और चाबी से लाक करके उसके नीचे रख दिया और रात्रि में सो गया सुबह दिनांक 01/03/2025 को उठकर अपने च्वाईस सेन्टर गया और गल्ला में रखे पैसे को देखा तो मेरा 40000 नगदी रूपये नहीं था तब मैं च्वाईस सेन्टर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर रात्रि 2.47 बजे कोई चोर द्वारा खिडकी तरफ से अन्दर घुसकर च्वाईस सेन्टर के गल्ला में रखे 40000 रूपये को ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध/धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा चोरी के संबंध में 02 संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम (01) हरिलाल बाघ पिता संतु लाल बाघ सा. ग्राम सलखंड, चौकी भवरपुर, बसना तथा (02) राकेश सिदार पिता जनक राम सिदार सा. ग्राम सलखंड, चौकी भवरपुर, बसना का निवासी होना बताये। जिसने च्वाईस सेन्टर में हुये चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपीयों के कब्जे से च्वाईस सेन्टर चुराये गये नगदी रकम 40000 रूपये में से 5000 रूपये को जप्त किया गया बाकी 35000 रूपये को खाने पीने में खर्च कर देना बताये। आरोपी के विरूध्द चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध धारा 305, 331(4) बीएनएस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad