महासमुंद जिला पिथौरा तहसील ग्राम चांदापारा (गड़बेड़ा) में भव्य मड़ई मेला का आयोजन। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2025

महासमुंद जिला पिथौरा तहसील ग्राम चांदापारा (गड़बेड़ा) में भव्य मड़ई मेला का आयोजन।

 महासमुंद जिला पिथौरा तहसील ग्राम चांदापारा (गड़बेड़ा) में भव्य मड़ई मेला का आयोजन। 

महासमुंद | महासमुंद जिला पिथौरा तहसील के ग्राम चांदापारा (गड़बेड़ा) में भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया गया। मड़ई मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी । मड़ई मेला में छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम *धरोहर* राजनांदगांव की प्रस्तुति रखा गया है। चांदापारा के ग्रामीणों ने सांसद रूपकुमारी चौधरी जी से एक रंगमंच निर्माण की मांग की है। सांसद जी ने रंगमंच निर्माण पूरा करने का भरोसा दिलाया है। वही सांसद रूपकुमारी जी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्ण होने पर सबको बधाई शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि - श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी (सांसद महासमुंद) विशेष अतिथि -देवेश निषाद (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, पिथौरा), मनमीत छाबड़ा, प्रतीक पटवा, प्रीतम साहू (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष), डॉ. पुरुषोत्तम सिन्हा, ईदु खान।

विशेष सहयोग - हरीश डड़सेना, लकेश्वर पटेल, कीर्तन साहू, दिलेश सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, रोहित साहू, टिकेश पटेल, ओमप्रकाश साहू, तारेश्वर दुबे, रेखराज साव, योगेश साहू, हितेश साहू, डोलामणि पटेल, हेमंत सिन्हा, विक्की साहू, हितेश पटेल एवं समस्त ग्रामवासी *चांदापारा* के विशेष सहयोग से मड़ई मेला एवं रात्रिकालीन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम महादेव हिरवानी कृत *धरोहर* राजनांदगांव की प्रस्तुति रखा गया है।


Post Bottom Ad