एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना बसना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही।
महासमुंद|सभी थाना/चौकी प्रभारियों तथा Anti Narcoties Task Force टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।
दिनांक 11/01/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक काले रंग के बिना नंबरी सुजुकी स्कूटी में दो व्यक्ति गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि उक्त सूचना पर टीम के द्वारा तस्दीक हेतु पदमपुर परसकाेल सुरंगी नाला पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया की काले रंग की सुजुकी स्कूटी पदमपुर ओडिसा की ओर से आ रही थी जिसे रोका गया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) अभय परमार पिता भगवान सिंह परमार उम्र 2 1 वर्ष निवासी चना री थाना मालथोन जिला सागर एवं (02) धमेन्द सिंह परमार पिता जोधन सिंह परमार उम्र 31 वर्ष निवासी चनारी थाना मालथोन जिला सागर का निवासी होना बताये।
टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9.820 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000 रूपये व काले रंग का सुजुकी स्कूटी कीमती 1,00,000 रूपये जुमला कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया।
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध थाना बसना जिला महासमुंद में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force एवं थाना बसना की टीम के द्वारा की गई।
