ग्राम कस्तूरबोड़ में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट जोरों पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू ने कबड्डी को खेल और अनुशासन का प्रतीक बताया, जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने युवा प्रतिभाओं को सराहा। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 16, 2025

ग्राम कस्तूरबोड़ में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट जोरों पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू ने कबड्डी को खेल और अनुशासन का प्रतीक बताया, जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने युवा प्रतिभाओं को सराहा।

 ग्राम कस्तूरबोड़ में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट जोरों पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू ने कबड्डी को खेल और अनुशासन का प्रतीक बताया, जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने युवा प्रतिभाओं को सराहा।

कस्तूरबोड़ (बागबाहरा)। विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम कस्तूरबोड़ में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन खेल प्रेमियों के उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश भर से आई टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम का चयन हुआ और विजेता-उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया।


दूसरे दिन के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू ने कबड्डी को भारतीय संस्कृति और अनुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा, “कबड्डी न केवल शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि यह मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का भी पाठ सिखाता है। ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करते हैं।”


कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “खेल न केवल मनोरंजन है बल्कि यह युवाओं में अनुशासन और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता पैदा करता है। ग्रामीण इलाकों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”


कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अल्का चंद्राकर, भाजपा नेता श्री विवेकानंद ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नरेश चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती डिंपल ध्रुव, खलारी के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री धर्म दिवान, कोमाखान मंडल अध्यक्ष श्री नितिन जैन, खलारी मंडल अध्यक्ष श्री लोकेश पनोरिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री दुबेलाल साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जसराज बाला चंद्राकर, जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री नरेंद्र बग्गा, समाजसेवी श्री पवन शराफ सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने यह साबित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं।


आयोजन समिति ने दर्शकों और खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा। तीन दिन तक चले इस आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों का मनोरंजन किया बल्कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और प्रेरणा देने का कार्य भी किया।

Post Bottom Ad