कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कृषि और पी डब्ल्यू डी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2025

कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कृषि और पी डब्ल्यू डी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने  कृषि और पी डब्ल्यू डी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

महासमुन्द, 16 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे कृषि विभाग़ पहुंचकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी मंगाकर खुद कर्मचारियों की हाजिरी ली और अनुपस्थित कर्मचारी योगेन्द्र वर्मा को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि उपसंचालक एफ आर कश्यप और अन्य कर्मचारी मौजूद थे । कृषि उपसंचालक ने बताया कि  निर्देशानुसार सभी  अधिकारी कर्मचारी को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए गए है जिसका पालन किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक भी मौजूद थे ।

तत्पश्चात कलेक्टर श्री लंगेह ने लोक निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यहां  कार्यालयीन समय में 6 कर्मचारी  समय पर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए,जिनमें लोचन दास ,पोषण ध्रुव, अंजली सोनवानी,अमित कुर्रे और ज्ञानेश ठाकुर ,हेमलाल कोसरे शामिल है ।  कलेक्टर ने दैनिक उपस्थिति पंजी लेकर स्वयं हाजिरी ली अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री चंद्राकर को दिए हैं ।उन्होंने सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजी में  आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। 

 उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी कलेक्टर द्वारा  एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया था। जिसमें अनेक अधिकारी कर्मचारी को नोटिस दिया गया था ।

Post Bottom Ad