बसना -पिथौरा विकास खंड स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर का आयोजन ग्राम जांघोरा में महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी और स्काउट गाइड संघ जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, अध्यक्षता पिथौरा अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ सत्यनारायण अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत बबलू सोनी राज्य मुख्यालय आयुक्त स्काउट, राहुल चंद्राकर
आयुक्त राज्य मुख्यालय, जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू, पिथौरा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, मनमीत कौर सलूजा उपाध्यक्ष स्काउट गाइड संघ पिथौरा, देवकुमारी चौधरी, डॉ संजय गोयल, गौरव चंद्राकर मीडिया प्रभारी, दुलीकेशन साहू, पोलेश मिश्रा, मनोहर पटेल, अध्यक्ष शाला विकास समिति, के आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि ऐतराम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड संघ से बच्चों का बौद्धिक शारीरिक विकास होता है और विषम परिस्थितियों में कैसे अपने आप का संतुलन बनाए रखना है और कैसे इन विषम परिस्थितियों को हराकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति होती है यही सब सीखते है जो कि हमारे जीवन में में कभी विकट समय आता है तो यही स्काउटिंग की सिख हमे बहुत मदद करती है और श्री साहू ने सुश्री अनीता साहू को बधाई दी और कहा बहुत ही गर्व का विषय है कि महासमुंद जिला के विकासखंड पिथौर की गाइडर सुश्री अनिता साहू ने स्काउट गाइड के क्षेत्र में असिस्टेंट लीडर ट्रेनर (A.LT.) की उत्कृष्ट ट्रेनिंग प्राप्त कर हमारे जिले के अन्य प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने हेतु तैयार हो चुकी है सुश्री अनीता साहू अभी वर्तमान में रामदर्शन पब्लिक स्कूल में अपनी सेवा दे रही हैं असिस्टेंट लीडर ट्रेनर (A.LT.) होने से पूरे जिले के लोगों के लिए अब सुश्री अनीता साहू उनको ट्रेनिंग देंगी।
उक्त कार्यक्रम में स्काउटर संतोष साहू, रोहणी देवांगन, झनेश साहू रामकुमार नायक, नरेश नायक, गाइडर श्रीमती सरस्वती पटेल दीपिका देवांगन, श्रीमती नायक मैडम, लता लाउतरे उपस्थित रहे है
