जिले में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई
जिले में अवैध धान परिवहन व भंडारण रोकने प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अब तक 87 प्रकरणों में 8,403 क्विंटल धान जप्त किया गया है
प्राप्त जानकारी अनुसार राइस मिलों में सबसे ज्यादा स्टॉक
आज खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने दो राइस मिलों पर छापा मारकर घोषित स्टॉक से अधिक धान जप्त किया —1-साईं बाबा राइस मिल, सरायपाली — 400 कट्टा
2-राधा केशव राइस मिल, बसना — 350 कट्टा
प्रशासन ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी राइस मिलों का सतत सत्यापन जारी रहेगा और अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई होगी।
--- ✔️
