जांच चौकी से कर्मचारी नदारत सोशल मीडिया में वायरल - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 23, 2025

जांच चौकी से कर्मचारी नदारत सोशल मीडिया में वायरल

 अन्तरर्राज्यीय जांच चौकी बहादुरपुर  में कर्मचारी नदारत, 

अनेक सवाल


महासमुंद जिले  के सांकरा क्षेत्र की बहादुरपुर जांच चौकी में कर्मचारियों के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी में जिम्मेदार स्टाफ अक्सर नदारत रहता है, जिसके चलते उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र से धान परिवहन कर दलाल शासन  नुकसान पहुंचा रहे हैं  हैं जिससे जांच कार्य प्रभावित हो रहा है। सीसीटीवी कैमरा अति आवश्यक 


प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

Post Bottom Ad