बसना नगर पंचायत में सफाई अभियान — पार्षद इरफ़ान इल्लू खुद उतरे मैदान में
बसना - नगर पंचायत बसना के पार्षद इरफ़ान इल्लू ने अपने वार्ड के लोगों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए खुद नालियों की सफाई कार्य का नेतृत्व किया। पार्षद सुबह से टीम के साथ वार्डों में पहुंचकर नालियों की सफाई, जमे कचरे हटाने और पानी निकासी की व्यवस्था की निगरानी करते दिखाई दिए।
इरफ़ान इल्लू ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए नालियों की सफाई बेहद ज़रूरी है ताकि पानी भराव, गंदगी और बीमारी की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा तथा जहां भी शिकायत मिलेगी वहां तुरंत कार्यवाही होगी।
स्थानीय लोगों ने पार्षद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधि जब खुद मैदान में उतरते हैं तो काम में गति और पारदर्शिता दोनों आती हैं
