Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बडी कार्यवाही। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 28, 2025

Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बडी कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।


महासमुंद // Anti Narcoties Task Force  की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि


*थाना कोमाखान क्षेत्र में दिनांक 27.11.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति सवार एक पुरानी सिल्वर कलर की मारूती कंपनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 04 डीएन 9512 के पीछे सीट में 03 सफेद रंग की बोरियों के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये उड़ीसा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आ रहे हैं कि उक्त सूचना पर Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा टेमरी नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कि जा रही थी कि तभी ओडिशा की तरफ से एक मारूती कार महासमुन्द छत्तीसगढ की तरफ आ रही थी जिसे टेमरी नाका में रोका गया। वाहन में एक 02 व्यक्ति सवार थे।*


जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) बाबी सैनी पिता अशोक कुमार सैनी उम्र 31 साल निवासी S-2 कांशीद्वार बिल्डींग वालकेश्वरवाडा पेन्हा दी फ्रांस बार्देश थाना परवरी जिला पणजी नार्थ गोवा, महाराष्ट्र एवं (02) प्रकाश बेहरा  पिता नरेन्द्र बेहरा उम्र 26 साल निवासी गीत गोविंद बिल्डींग एकता नगर सिरोली थाना सिरोली जिला पुणे महाराष्ट्र का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति से लगातार पूछताछ करने पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 03 नग छोटी बडी बोरिया मिली। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। सभी 03 नग प्लास्टिक बोरियों के अन्दर 50 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के कब्जे से 50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 25,00,000 रूपये एवं 01 नग कार 1,50,000 रूपये तथा 03 नग मोबाईल कीमती 11,000 रूपये कुल जुमला कीमती 26,61,000 रूपये जप्त आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।*


*यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force  की  टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।*

Post Bottom Ad