थाना प्रभारी पर निष्क्रियता का आरोप, बागबाहरा में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस।
मुनगासेर (महासमुंद)। दीपावली पर्व के दौरान ग्राम मुनगासेर में इफ्तियार खान द्वारा गौ हत्या कर गांव के नाबालिक बच्चों को धोखे से गौ मांस खिलाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की शिकायत थाना बागबाहरा में दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मंगलवार की संध्या ग्राम पंचायत मुनगासेर सरपंच प्रतिनिधि राजू चंद्राकर और ग्राम पंचायत खांड़ादरहा सरपंच हरीश जगत के आह्वान पर मुनगासेर के बजरंगबली-गायत्री मंदिर चौक में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन एवं आसपास के 10 गांवों के लोग एकत्र हुए।
ग्रामीणों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और बरसात के बीच महाआरती संपन्न की।
इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर भवन में एक वृहद बैठक आयोजित हुई, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश चंद्राकर, भीखम सिंह ठाकुर (उपाध्यक्ष जिला पंचायत), रूपेश साहू (अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल बागबाहरा), विनोद यादव (संयोजक सर्व समाज बागबाहरा), गीतेश पंडा (जिला संयोजक बजरंग दल), नीलेश पटेल (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग खंड महासमुंद) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गौ माता का कटा सिर, रीढ़ की हड्डी, पसली, सिंग और खून से सने अवशेष आरोपी के घर के समीप खेत में पाए गए थे, बावजूद इसके थाना प्रभारी अजय सिन्हा द्वारा उचित जांच नहीं की गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फॉरेंसिक टीम और पशु चिकित्सा विभाग ने केवल खानापूर्ति की और किसी भी प्रकार के नमूने या साक्ष्य एकत्र नहीं किए गए।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस सिलसिले में आज दोपहर 3 बजे बागबाहरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी।

