किशनपुर हायर सेकंडरी स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित।
पिथौरा // किशनपुर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में आज सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुरेंद्र साहू(शाला विकास समिति), सरपंच रविकांति बरिहा, शाला विकास समिति सदस्य चम्पेश्वर प्रधान, लक्ष्मीधर प्रधान, गजानंद साहू, अश्विनी साहू, सतीश प्रधान, त्रिलोचन प्रधान एवं समस्त पलकगण उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को साइकिल प्रदान करते हुए कहा कि शासन की यह योजना न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है बल्कि यह बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे निरंतर मेहनत करें, शिक्षा के माध्यम से अपने और समाज के भविष्य को उज्जवल बनाएं।
मुख्य अतिथि ने कहा — "साइकिल केवल एक साधन नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। शिक्षा प्राप्त कर बेटियाँ समाज की प्रगति में अपना योगदान देंगी।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य रविलाल पंडा ने की। उन्होंने शासन की इस योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में काफी सुविधा होगी और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, पालकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए।
