शहीदों को नमन: महासमुंद पुलिस द्वारा परेड, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
महासमुंद // जिला पुलिस महासमुंद द्वारा 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस से लेकर 31 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
21 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस पर रक्षित केंद्र परसदा में शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस बल द्वारा वीर शहीदों को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2025 तक ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 216 पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सेनानी 20वीं वाहिनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शहीद परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में श्रद्धांजलि सभा, शहीदों की शौर्यगाथा का वाचन एवं जिन प्राथमिक शालाओं में शहीदों ने अध्ययन किया वहां उनके चित्र स्थापित किए गए।
इसी क्रम में 27 अक्टूबर 2025 को लोहिया चौक में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बैंड एवं पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा गीत प्रस्तुति दी गई।
30 अक्टूबर 2025 को शंकराचार्य भवन में शहीदों के चित्र एवं शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और पुलिस परिवार के बच्चों ने निबंध, पेंटिंग, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेताओं को शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्षित केंद्र परसदा स्थित सामुदायिक भवन में प्रतिदिन पुलिस की शौर्यगाथा पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी प्रकार सभी थाना क्षेत्र के स्कूलों में निबंध, वाद-विवाद, पेंटिंग, रंगोली एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी जारी है।
