विधायक ने किया 14 लाख 70 हज़ार के सी सी रोड का भूमिपूजन । - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 10, 2025

विधायक ने किया 14 लाख 70 हज़ार के सी सी रोड का भूमिपूजन ।

 विधायक ने किया 14 लाख 70 हज़ार के सी सी रोड का भूमिपूजन ।

पिथौरा-बसना विधायक संपत अग्रवाल ने ग्राम पंचायत भीथीडीह के कमार पारा में 14 लाख 70 हज़ार के सी सी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक संपत अग्रवाल ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारे विधानसभा में चहुमुखी विकास हो रहा है भीतिडीह के कमार पारा के रास्ते को सुगम बनाने सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है हमारा प्रयास है की सभी रास्ते सुगम व सूव्यवस्थित हो।


भूमिपूजन के अवसर पर बतौर अतिथि जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा सरपंच प्रेमशीला चक्रधर ठाकुर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी पुरर्षोत्तम घृतलहरे सीताराम सिंहा आलोक त्रिपाठी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक विधायक प्रतिनिधि विजयराज पटेल सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा पूर्व महामंत्री अशोक चौधरी उपसरपंच शैलू डड़सेना अशोक दड़सेना अनिल चौधरी रामाधीन साहू नरेन्द्र बोरे सतीश धुरुव भानु ठाकुर तुलसी यादव महेश यादव पुरर्षोत्तम खड़िया सफेद हरी गजेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post Bottom Ad