मनमीत सांसद प्रतिनिधि नियुक्त। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 14, 2025

मनमीत सांसद प्रतिनिधि नियुक्त।

 मनमीत सांसद प्रतिनिधि नियुक्त।

पिथौरा। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता मनमीत सिंह छाबड़ा (रिक्की) को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।



सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनमीत की जिम्मेदारी होगी कि वे पिथौरा क्षेत्र की जनता और सांसद के बीच सेतु का कार्य करें। वे क्षेत्र की समस्याओं को संकलित कर सांसद तक पहुँचाएँगे तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उनके समाधान के लिए पहल करेंगे। साथ ही, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने में सहयोग करेंगे।


सांसद प्रतिनिधि की भूमिका के अंतर्गत वे सांसद की अनुपस्थिति में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक आयोजनों में प्रतिनिधित्व करेंगे तथा संगठनात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करेंगे।


इस नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने मनमीत सिंह छाबड़ा को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा और विकास की गति और अधिक तेज होगी।


नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री छाबड़ा ने सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निभाएँगे।

Post Bottom Ad